कत्ल के 10 दिन बाद मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहाना में एक नहर में मिला

दिल्ली। मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहाना में एक नहर में मिला है: सुभाष बोकेन, PRO गुरुग्राम पुलिस।।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।।

दिल्ली। केरल में लाइव टीवी शो में कृषि एक्सपर्ट की हुई मौत। दूरदर्शन पर दे रहे थे सवालों के जवाब, बेहोश होकर कुर्सी पर हुई मौत।

“गरियाने हेतु प्रार्थना पत्र”*

UP के प्रतापगढ़ में 9 जनवरी को एक शख्स की जमीन पर बुलडोजर चला। एक हिंदी अखबार ने व्यक्ति को “भूमाफिया” लिखा।

शख्स ने पहले अखबार को मानहानि का नोटिस भेजा। फिर अखबार के ब्यूरो चीफ-रिपोर्टर को 2 घंटे तक गाली देने हेतु SDM से अनुमति मांगी है।

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर द्वारा प्रशिक्षित महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 1150 जरूरत मंद महिलाओं को सिंगर सिलाई मशीन और कम्बल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वितरण।
गोरखपुर में 1,150 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हम सब जानते हैं कि आधी आबादी का सशक्तिकरण किए बग़ैर हम भारत को सशक्त और समर्थ नहीं बना सकते….आज यहां केवल सिलाई मशीन ही नहीं मिल रहा है बल्कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये एक अभिनव प्रयास है। आज जो सिलाई मशीने दी जा रही है वे परिवारों के स्वावलंबन का आधार बनेंगी। ”

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं पर हुए कथित हमले पर टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “बीजेपी हमेशा जवाबदेही से बचती रही है…स्थानीय लोगों ने तीन साधुओं की पिटाई की क्योंकि उनका आरोप है कि साधु वहां से तीन लड़कियों का अपहरण कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और लड़कियों को बचाया। पुलिस साधुओं को थाने ले गई। जांच चल रही है, लेकिन पुरुलिया में बीजेपी नेता पूरी घटना को गलत तरीके से पेश करने और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।”

दिल्ली। ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा: 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; दिल्ली CM तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *