नई दिल्ली 25 मार्चः कर्नाटका मंे अप्रैल के प्रथम सप्ताह मंे चुनााव की घोषणा संभव है। सोमवार से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वहां दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे मंे बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमीनी स्तर पर जंग की तैयारी शुरू हो गयी है। संकेत है कि शाह कंाग्रेस को घेरने की नयी रणनीति के तहत काम करेगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सार्वजनिक रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे वहीं शाह ने जमीनी स्तर पर कमान संभाल ली है। पार्टी अंदरूनी स्तर पर भी पूरे सामंजस्य के साथ काम करे इसकी चिंता भी होगी और कोई वर्ग यह महसूस न करे कि उनकी न सुनी गई इसका इंतजाम भी होगा। शाह की यात्रा कुछ इसी अंदाज में तय की गई है।
इस दो दिन की यात्रा में वह जहां दो मठ जाएंगे और दो धर्मगुरू से मिलेंगे वहीं नारियल और सुपाड़ी उत्पादन करने वाले समूहों से भी अलग अलग बैठक होगी। व्यापारियों के साथ अलग से बैठक रखी गई है।
