कन्नौज:बहू ने प्रेमी की मदद से सास को उतारा मौत के घाट,गला घोंटकर बुजुर्ग सास की हत्या की,हत्या कर शव को शौचालय में छिपाया,मासूम बच्चे ने पूरे हत्याकांड की खोली पोल,पुलिस ने आरोपी बहू, उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार,सकरावा थाना के लोहटीकुरिया गांव की घटना
रायबरेली- अवैध गांजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,NDPS अधिनियम के तहत अभियुक्त केस दर्ज,अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद हुआ,शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा.
हमीरपुर- फैक्ट्री के पीछे खेतों में बेहोश मिला युवक,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच में जुटी,सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला.
फर्रुखाबाद- जिला युवा कल्याण अधिकारी से प्रताड़ित पीआरडी
जवान,प्रताड़ित पीआरडी जवान ने डीएम से की शिकायत,शिकायत होने पर बौखलाए जिला युवा कल्याण अधिकारी,पीआरडी जवान को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस,ऑनलाइन ड्यूटी 25 तारीख को लगाई जाती है- पीआरडी ,‘उन लोगों को नहीं दी जाती सूचना जिससे नहीं मिलता पैसा’,समय से सूचना न मिलने पर नहीं पहुंचते ड्यूटी पर,ड्यूटी समय से नहीं पहुंचते तो किया जाता है उत्पीड़न,पीआरडी के जवानों को समय से नहीं मिल रहा पारिश्रमिक,युवा कल्याण अधिकारी के चहेते कार्यालय में करते हैं वसूली,फतेहगढ़ के विकास भवन युवा कल्याण विभाग का मामला.