कन्नौज। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत। 3 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
लखनऊ से औरैया लौट रहा था परिवार।तिर्वा इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की घटना।
औरैया में मकान के अंदर अकेले रह रहे 35 बर्षीय युवक का मिला शव।
मकान से बदवू आने पर देखा तो युवक की मौत होने की हुई जानकारी।
युवक की मकान के अन्दर मौत होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच पड़ताल कर वैधानिक कार्यवाई में जुटी।
मृतक युवक नशे का आदी बताया गया।
औरैया जनपद के विधूना कोतवाली क्षेत्र के कछपुरा का मामला।
