नई दिल्ली 7 अगस्त डीएमके प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एवं करुणानिधि का आज चेन्नई के कावरी अस्पताल में निधन हो गया । उनके निधन की खबर के बाद अस्पताल के बाहर जमा उनकी हजारों समर्थकों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस बीच करुणानिधि की बेटी स्टालिन ने CM को पत्र लिखकर उनकी समाधि के लिए मरीना में जगह की मांग की है।
तमिलनाडु सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि करुणानिधि के लिए गांधी मंडपम पर दो एकड़ जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन मरीना पर नहीं, क्योंकि वहां पर कानूनी अड़चनें हैं. लोग कावेरी के मरीना पर जगह देने की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले मेडिकल बुलेटिन में करुणानिधि की तबियत और बिगड़ने की बात कही गई थी, जिसके बाद से गोपालपुरम और चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उनके समर्थक लगातार जुटने लगे. वहीं, डीएमके समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.