कर्नाटक मामले में खुलकर बोले अमित शाह

नई दिल्ली 21 मई भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कर्नाटक मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि येदुरप्पा ने कभी भी 7 दिन का समय नहीं मांगा भाजपा ने किसी विधायक की खरीद-फरोख्त की कोशिश नहीं की कर्नाटक की जनता ने हमें अधिक सीटें दी इसलिए पहला अधिकार हमारा सरकार बनाने का था कांग्रेस किस बात पर जश्न मना रही है

आज जब सरकार बनाने के लिए जेडीएस और कांग्रेस एक प्लेटफॉर्म पर आए हैं तो कर्नाटक की जनता जश्न नहीं मना रही है। कांग्रेस और जेडीएस जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस किस बात का जश्न मना रही है। कांग्रेस की सीटें 122 थीं, 78 सीटें रह गईं, मिनिस्टर हार गए, मुख्यमंत्री हार गए, इस चीज का जश्न मना रहे हैं कांग्रेसी?”

अमित शाह ने कहा कि वह समय आने पर राहुल गांधी पर टिप्पणी करेंगे शाह ने दावा किया कि 2019 के चुनाव में भाजपा और बहुमत के साथ आएगी और चीन में सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि हमने पहले गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया था कांग्रेस वहां आराम फरमा रही थी

भाजपा अध्यक्ष ने  कहा कि कांग्रेस और जीडीएस का गठबंधन अपवित्र है

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेता जब आराम फरमा रहे थे तब हमने वहां सरकार बनाने का दावा पेश किया था हम पर  विधायकों की खरीद का आरोप बिल्कुल गलत है

शाह ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों के चलते विपक्ष में हताशा है और वहीं किन प्रकरण सत्ता में आना चाहती है हम विकास की बात करते हैं विकास ही हमारा मूल एजेंडा है

सीएम के विधानसभा क्षेत्र में इतना पैसा जब्त किया गया कि 10 विधानसभा चुनाव लड़े जा सकें। फेक आईडी कार्ड बनाने की फैक्ट्री ही घर से पकड़ी गई। लाखों लोगों की सूची पकड़ी जाती है। उनके विधायक और काउंसलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ती है। कचरे के ढेर से वीवीपैट मिली हैं। इन सबके बाद भी कांग्रेस कहती है कि हम चुनाव जीते हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *