नई दिल्ली 28 जनवरीः शनिवार को सोपिया मे पत्थरबाज ने सेना पर हमला किया। इसमे दो नागरिक की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री महबूबा ने जांच के आदेश दिये हैं। पत्थरबाजांे की इस साजिश के बाद आतंकवादिया की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पत्थरबाजों ने प्रदेश में शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सेना के एक काफिले पर पत्थरबाजी की. जवाब में जवानों ने उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए कई बार हवाई फायरिंग की और गोलियां चलाईं. इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए.
मामल बढ़ता देख एक रक्षा प्रवक्ता सामने आए और कहा कि भीड़ ने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की और उनका हथियार छीन लिया. इसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं.
