नई दिल्ली 16 मई कर्नाटक कर्नाटक में जिस जेडीए की भूमिका किंग मेकर की नजर आ रही है उसे कांग्रेस का साथ लाने के लिए सोनिया गांधी ने अहम भूमिका निभाई उनका साथ प्रियंका गांधी ने दिया
DNA अखबार के मुताबिक कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जीडीएस को अपने पाले में लाना इतना आसान नहीं था इसके लिए सोनिया गांधी प्रियंका गांधी और कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक हुई
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह सुझाव प्रियंका गांधी का था कि राहुल गांधी जेडीएस नेता कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद ऑफर करें. यह प्रस्ताव पेश करना आसान नहीं था, क्योंकि जेडीएस के पास कांग्रेस के मुकाबले आधी सीटें ही हैं. इस मीटिंग में मौजूद नेताओं के मन में इस बात को लेकर उहापोह थी कि राहुल गांधी अगर गठबंधन के लिए फोन करेंगे तो एचडी देवगौड़ा किस तरह का जवाब देंगे.
सोनिया गांधी ने सबसे पहले गुलाम नबी आजाद से बात की, जिन्होंने देवगौड़ा और कुमारस्वामी को अपने संवाद सूत्र भेजे. गुलाम नबी आजाद की तरफ से सकारात्मक संदेश मिलने के बाद सोनिया गांधी ने खुद देवगौड़ा और कुमारस्वामी से बात की. सोनिया ने यह एहतियात बरता कि राहुल गांधी की बजाय खुद जेडीएस नेताओं से बात की, क्योंकि देवगौड़ा एक वरिष्ठ नेता हैं और शायद राहुल गांधी की बातचीत से वह असर नहीं होता.
