कांग्रेस ने राफेल को लेकर दागे के सवाल, बीजेपी और सरकार चुप? रिपोर्ट- नैना

नई दिल्ली 15 नवंबर राहुल चौधरी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेसमें गुरुवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी ने अधिकारियों रक्षा मंत्री और रक्षा खरीद परिषद की राय के बिना लड़ाकू विमानों के बेंच मार्क प्राइस आधार मूल्य को बढ़ा दिया।

कांग्रेसमें यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राफेल से जुड़ी बैंक गारंटी को माफ कर दिया और मध्यस्थों के प्रावधानों को बदल दिया । यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है
कांग्रेस की ओर से मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग को दोहराया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री ने किसे फायदा पहुंचाने का काम किया है?

सूरज दादा ने कहा कि देश के चौकीदार ने चोर दरवाजे से राहुल का दाम बदला यह आप सबके सामने आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल का बेंच मार्क प्राइस 39422 करोड़ से बढ़ाकर 62166 करो कर दिया।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने इस बड़ी कीमत को मानने से इनकार कर दिया यही नहीं तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी इसे मना कर दिया इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने बड़े हुए प्राइस को मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बैंक गारंटी की अनिवार्यता वाली शर्त देश हितों को ताक में रखते हुए वेव ऑफ कर दी जबकि कानून मंत्रालय ने इसे जरूरी करार दिया था उन्होंने बताया कि इस संबंध में कानून मंत्रालय ने 9 दिसंबर 2015 को पत्र भी लिखा था वही 18 अगस्त 2016 को एयर एक्वीजीशन विंग में भी बैंक गारंटी के बिना सौदे का विरोध किया था।

कांग्रेस की ओर से राफेल मुद्दे पर लगाए गए इन आरोपों पर फिलहाल बीजेपी या सरकार की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *