कानपुर – विद्यालय के हॉस्टल से स्कूल बाउंड्री फांदकर भागे 3 छात्र, छात्रों को गायब देख विद्यालय स्टाफ में मचा हड़कंप, सीसीटीवी में भागते कैद हुए तीनों छात्र, विद्यालय प्रबंधन ने घाटमपुर थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, जहानाबाद रोड स्थित गया प्रसाद गुरु प्रसाद कॉलेज का मामला.
बांदा – पत्नी के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सज़ा, 2020 में पत्नी का कटा सिर लेकर पहुंचा था कोतवाली, पत्नी पर शक होने पर पति ने उतारा था मौत के घाट, 11गवाह पेश कर दिलवाई हत्यारे को मौत की सज़ा, जिला न्यायाधीश बब्बू सारंग ने आरोपी को सुनाई फांसी की सज़ा, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बबेरू कस्बे में घटी थी घटना.