गोल्ड कोस्ट 4 अप्रैलः आस्टेलिया मे 21 वे कामनवेल्थ गेम्स का आज रंगारंग उदघाटन हुआ। इसमे भारत के 221 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत की अ्रगुवाई पी वी सिंधु कर रही हैं।
मूसलाधार बारिश के बीच इस गेम्स का रंगारंग आगाज हो रहा है. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है. उद्घाटन समारोह में ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति की झलक दिख रही है.
उद्घाटन समारोह का थीम ‘हैलो अर्थ’ रखा गया है और इसी के साथ नीले रंग के फायरवर्क के अधिकारिक रूप से समारोह का उद्घाटन हुआ.
ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स के सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलिया , ऐबरिजनल और टोरेस स्ट्रेट आइलन्डर का ध्वज फहराया गया. मंच पर ब्रिटेन के प्रिंस चाल्र्स और ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर मैलकम टर्नबुल भी मौजदू हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे सभी देशों की परेड शुरू हो गई है और सबसे पहले स्कॉटलैंड आई. जो 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ की मेजबान थी.