कालपी । कोतवाली कालपी के दो उप निरीक्षकों ने गस्त के दौरान अलग,अलग क्षेत्र से तीन लोगो को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से दो तमंचा व जिन्दा कारतूस वरामद कर उन्हे जेल भेजा है !
जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के निर्देशन में उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी रायड़ के समीप फैक्टी एरिया के पास गस्त पर थे कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे आते दिखा रोककर पूंछ तॉछ की तो उसने अपना नाम छोटे उर्फ शिवभान सिंह,पुत्र सुघर सिंह निवासी तरीबुल्दा हाल मुकाम पूना रेलवे कालौनी के पास महाराष्ट्र वताया खाना तलाशी पर उसके पास से 315 वोर तमंचा व दो जिन्दा कारतूस वरामद किये है।
वही ज्ञानभारती चौकी इन्चार्ज उपनिरीक्षक रामवीर सिंह काशीरामपुर से आरहे थे कि रोड पर दो लोग संदिग्ध अवस्था मे दिखे रोक कर पूंछा तो उन्होने अपना नाम मनीष पुत्र अमर सिंह वताया जिनके पास से 12 बोर तमंचा वरामद किया तथा दूसरे ने अपना नाम दृग पाल सिंह पुत्र गोपीनाथ वताया जिनके पास से दो जिन्दा कारतूस वरामद हुए दौनों ने कुरहना आलमगीर वताया है ! तीनों पकडे गये लोगों को धारा 3/25 में जेल भेजा गया है ! वही कुरहना आलमगीर निवासी महावीर पुत्र दनका प्रसाद ने थाने मे प्रार्थना पत्र देकर ग्राम कुरहना आलमगीर के पकडे गये दोनों लोगों ने मेरे ऊपर फायर कर मारने का प्रयास किया लेकिन मै वाल,वाल वचगया उक्त दौनो लोगो के विरुध्द मारपीट व जानसे मारनेका मुकद्दमा पंजीकृत किये जाने की मॉग की है