कालपी। बीती रात सोहरापुर गांव के जंगल में गौकशी की घटना के खुलासे तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए कालपी कोतवाली की पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अभियुक्त जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होगे।
बीती रात को बदमाशों ने ट्रक चालक से 28 हजार रुपये समेत पर्स तथा मोबाइल सेट छीनकर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश रात में रफूचक्कर हो गये थे तथा मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये थे। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर लिया है।
इसी प्रकार गोकशी के आरोपियों के खुलासे की ओर पुलिस आगे बढ़ रही है। एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशन में कोतवाल सहित पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।