नई दिल्ली 4 अप्रैलः केरल के एक प्रोफेसर का बयान इन दिनो सुर्खियो मे है। प्रोफेसर ने कहा कि जीन्स पहनने वाली महिलाएं किन्नर को जन्म देती है। सरकार प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
राज्य सरकार में मंत्री केके शैलजा ने कहा कि केरल सरकार कलाडी के एक कॉलेज के प्रोफेसर (डॉक्टर) रजीथ कुमार के उनके आपत्तिजनक बयान, अंधविश्वास को बढ़ाने और कामुक विचार को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. प्रोफेसर रजीथ केरल में स्वास्थ्य जागरुकता से संबंधित अभियान का हिस्सा हैं.
प्रोफेसर रजीथ ने ऐसे ही एक जागरुकता सत्र के दौरान कहा था कि जो महिलाएं जींस पहनती हैं, उनके नारीत्व में गिरावट आती है और वे किन्नर बच्चे को जन्म देती हैं.
उन्होंने कहा, ‘अच्छे बच्चे उन्हीं के होते हैं जहां पुरुष और औरत बतौर पुरुष और औरत के रूप में जीते हैं, लेकिन जब एक महिला अपने नारीत्व का स्तर गिराती है या फिर जब एक पुरुष अपने पुरुषत्व का स्तर नीचा करता है, तब उनके यहां पैदा होने वाला बच्चा किन्नर होता है.’ साथ उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता के विद्रोही स्वभाव के कारण ही बच्चे आत्मकेंद्रित होने लगते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रोफेसर रजीथ ने कोई विवादित बयान दिया हो. 2013 में अपने सरकारी महिला कॉलेज में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. तब उन पर केस भी किया गया था.
स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उनके विवादित बयान को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रोफेसर रजीथ लगातार अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. उनका बयान टीवी पर दिखाया गया है. हम उनकी ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन पर कार्रवाई करने जा रहे हैं.