छतरपुर 4 अप्रैलः किसानो के हालात देखकर नेताओ के सीने मे दर्द कम ही उठता है, लेकिन बुन्देली माटी का लाल कहे जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानो की पीड़ा को कम करने की दिशा मे ठोस पहले करना चाहते हैं। नौगाव मे किसानो की अधिकार रथ यात्रा के समापन अवसर पर जब उन्होने किसानो का सम्मान किया, तो वो भावुक हो उठे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश मे अन्नदाता के जो हालात है, जो बहुत कष्टदायी हैं। अन्नदाता आर्थिक परेशानियो से जूझ रहा है। अधिकारों की मांग कर रहा, लेकिन बीजेपी की सरकार नहीं सुन रही।
जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी किसानो की आय दोगुना करने का दावा करते हैं, लेकिन बुन्देलखण्ड का किसान दो जून की रोटी के लिये मोहताज है।
उन्होने मप्र की शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया। यात्रा के समापन अवसर पर झांसी से पहुंचे प्रदीप जैन को सुनने किसानो का सैलाव उमड़ पड़ा। उन्होने किसानो को भरोसा दिलाया कि काग्रेस की सरकार बनने पर सभी समस्याओ का समाधान होगा।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सम्मलित हुये एवं सम्बोधित किया एवं आलोक चतुर्वेदी (पज्जन चाचा),शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा,विनोद दीक्षित, मनोज त्रिवेदी, निर्दोष दीक्षित एवं झाँसी से भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, इम्तियाज हुसैन, सुरेश नगाइच, दीपक शिवहरे, जितेन्द्र वर्मा सम्मलित हुये