किसान सरकार की पहली प्राथमिकता-रवि

झांसी।  किसान कैसे समृद्ध हो और  उनके विकास के लिए कौन सी योजनायें संचालित हो। इसको लेकर योजनाओं का लाभ सीधे किसान के खेत तक कैसे पहुंचे। ये समाधान के लिए सीएम योगी हमेशा सोचते  हैं।

ये बात  विधायक रवि शर्मा ने भोजला मंडी परिसर में आयोजित उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।

ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने कहा कि किसान अनदाता है, उनका श्रम महान है। किसान देश व प्रदेश की अर्थ व्यवस्था के मूल अंग है।

जनपद में फसली ऋण मोचन योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 11035 किसानों को लगभग 66 करोड़ रुपए सीधे बैंक खाते में हस्तांरण किये गये। द्वितीय चरण में 22962 किसानों को 132 करोड़ खातों में सीधे जमा कराये गये। आज तृतीय चरण में 8532 किसानों को 44 करोड़ रुपए खातों में भेजे गये। झांसी तहसील में 2400 किसानों 13 करोड़ रुपए खाते जमा कराये गये।

इस मौके पर एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण, एसडीएम पूनम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *