बाराबंकी 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी को मंदिर मुद्दा याद आता है। चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते हैं।
कुंभ और मंदिर पर पैसा खर्च करने से गरीबों का कोई भला नहीं होने वाला है। कुंभ में ₹5000 करोड़ खर्च करने की क्या जरूरत है। पिछली सरकार ने 900 करोड रुपए में कुंभ का आयोजन किया था आखिर इतना पैसा खर्च करने की जरूरत क्यों पड़ी।
राजभर जैतपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कह रहे थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 फरवरी तक प्रदेश सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हम अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
उन्होंने कहा कि नेता दिल्ली और लखनऊ बैठकर कानून बनाते हैं। उनका बेटा कन्वेंट स्कूल में क से कंप्यूटर और गरीब का बेटा सरकारी स्कूल में क से कबूतर पड़ता है।