आगरा बिग ब्रेकिंग। आगरा पुलिस कमिश्नर का एक बड़ा एक्शन*
कुछ ही समय में करोड़पति बने लोगों पर पुलिस की नजर है,
कहीं ये मनी म्यूल यानी धन खच्चर से जुड़े तो नहीं हैं,
गैरकानूनी तरीके से तो करोड़ों की संपत्ति अर्जित नहीं की है।
पुलिस इसकी जांच करा रही है। पिछले पांच साल में बढ़ती महंगाई और आय के स्रोत कम होने से लोग परेशान हैं। ऐसे में कुछ लोगों की संपत्ति कई गुणा बढ़ गई है, जिनके पास बाइक थी उनके पास कई कारें और कोठी हैं। पिछले पांच साल में जिन लोगों की संपत्ति तेजी से बढ़ी है उन्हें बीट कांस्टेबल चिन्हित करेंगे।
*चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के मंगलवार को हुए चुनावों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।*
आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार ने चुनाव परिणाम पर तत्काल रोक लगाने से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के इनकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर घोषित किया गया था।
याचिका में मेयर चुनाव की प्रक्रिया को रद करने, चुनाव से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड सील करने, मेयर के पदभार संभालने पर रोक लगाने, इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच करवाने और नए सिरे से हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में चुनाव करवाने का निर्देश जारी करने की अपील की गई है।