नई दिल्ली 10 अप्रैल।बुधवार को केंद्र सरकार को सुप्रीमकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट राफेल मामले पर नए दस्तावेज के आधार पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
न्यायालय ने केंद्र सरकार की उन प्रथमिक आपत्तियों को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने उन दस्तावेज पर विशेषधिकार का दावा किया था, जो अदालत में याचिका पर सुनवाई करने के लिए पेश किए गए है।
न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने मामले की सुनवाई थी, उसमें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई , न्यायमूर्ति एस के कौल और जोसेफ शामिल थे।
अदालत ने एक मत से कहा कि जो दस्तावेज सार्वजनिक हो गए हैं उसके आधार पर हम याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हैं। अदालत का कहना है कि जो कागज अदालत में रखे गए हैं वह मान्य है।
सरकार ने इन दस्तावेजों पर अपना विशेषाधिकार जताते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता ने इन्हें अवैध तरीके से हासिल किया है।