केरलः चौथे स्थान पर रही बीजेपी

मल्लपुरम 15 अक्टूबरः केरल को भगवा रंग मे  रंगने की कोशिश मे  जुटी बीजेपी को फिलहाल वेगारा उप चुनाव मे  झटका लगा है। यहां आईयूएमएल के उम्मीदवार खादर ने जीत हासिल की। बीजेपी चौथे पायदान पर रही।

इस चुनाव मे  खादर ने सीपीआईएम के बशीर को 23,310 वोटो से हराया। भाजपा के जनचंन्द्रन चौथे स्थान पर रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, खादर को 65,227 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार पीपी बशीर को 41,917 वोट मिले. वहीं, तीसरे स्थान पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के उम्मीदवार केसी नसीर और चौथे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के जनचंद्रन रहे. चुनाव में कुल 502 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *