लखनउ 15 अक्टूबरः हाथी की सवारी कर रहे बीएसपी के 6 बड़े नेताओ को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की मौजूदगी मे बीजेपी की सदस्यता दिलायी गयी।
बीजेपी मे शामिल होने वालो मे बसपा के नीरज मौर्य, गुरूप्रसाद मौर्य, नीरज पटेल जैसे दिग्गज शामिल हैं।
नीरज मौर्या शाहजहांपुर के जलालाबाद से दो बार बीएसपी की सीट से विधायक रह चुके हैं। यूपी में यह कोई पहला मौका नहीं है बीएसपी के नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा हो। इससे पहले भी कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद कई पार्टी के नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहा है। हाल ही में हिमाचल से भी ऐसी है खबरें आई थी, जब कांग्रेस पार्टी के नेता ने भाजपा का हाथ थाम लिया था।