कोंच (जालौन)। नगर के कैलिया बस स्टेण्ड पर गर्मी के मौसम में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिये लगाये गये दो सरकारी हेण्डपम्प वर्तमान समय में अलग-अलग कारणों के चलते अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। उक्त स्थान पर बीते समय पूर्व लगाया गया एक सरकारी हेण्डपम्प इन दिनों खारा पानी दे रहा है जबकि हाल ही में लगाया गया दूसरा हेण्डपम्प बन्द पड़ा हुआ है जिसके चलते बस स्टेण्ड पर प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक जुटने वाले सैकड़ों की संख्या में राहगीरों को पेयजल संकट का सामना गर्मी के मौसम में करना पड़ रहा है।
बस यूनियन से जुड़े कय्यूम शाह, मिस्टर, हसीन, अंसार अहमद, अकसाम, यूसुफ, शशिकान्त, रहीस, बाबूखां, धर्मेन्द्र, राजू राइन, रामनारायण, सभासद मनोज, भईयन, बशीर, योगेन्द्र, तौसीफ आदि ने विभागीय अधिकारियों से उक्त दोनों हेण्डपम्प अबिलम्व दुरूस्त कराये जाने की मांग की है।