लखनउ 5 दिसम्बरः गुजरात मे आये तूफान ओखी ने झांसी के मेयर सहित प्रदेश के सभी मेयर का प्रचार मंे स्टार प्रचारक बनने का सपना फिलहाल तोड़ दिया है। तूफान के चलते सभी के प्रचार रोक दिये गये है। यहां तक कि राहुल गांधी, अमित शाह की भी तीन रैलियां रद कर दी गयी हैं।
गुजरात मंे होने वाले चुनाव के लिये यूपी मे हाल मे हुये निकाय चुनाव मे जीत हासिल करने वाले बीजेपी के मेयर और सीएम योगी आदित्यनाथ की आज पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुयी।
इस मुलाकात मे पार्टी स्तर की बातचीत के साथ अन्य बिन्दुओ पर चर्चा हुयी। करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ और सभी मेयर को गुजरात के लिये प्रस्थान करना था।
गुजरात मे योगी आदित्यनाथ की आज रैली थी, लेकिन ओखी तूफान की भयावहता को देखते हुये प्रचार स्थगित कर दिया गया। कहा गया था कि योगी आदित्यनाथ आज प्रचार के बाद वापस यूपी आ जाएंगे, लेकिन सभी मेयर वहंा रूकेगे।
सभी मेयर दो दिन प्रचार के बाद वापस आएंगे। ओखी तूफान के बाद सभी ठहर गये हैं। अभी इनके प्रचार को लेकर अंतिम निणर्य नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि सभी को बाद मे प्रचार के लिये भेजा जा सकता है।