कोंच (जालौन)।* लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता खत्म होने के साथ सरकारी और प्रशासनिक क्रियाकलाप एक बार फिर पटरी पर लौट आए हैं। इसी के साथ लोगों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस भी शनिवार से शुरू हो गए। सर्किल के तीन थानों में नौ शिकायतें आईं जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
नदीगांव थाने में तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शिकायतें सुनीं जिसमें तीन फरियादी आए। सभी तीनों समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसीलदार ने कहा, लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका यथोचित गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करें ताकि पीड़ित को शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित न्याय मिल सके। इस दौरान एसओ अशोक कुमार, एसआई आनंद कुमार आदि रहे। कोतवाली में भी तीन समस्याएं आईं जिनका तत्काल निराकरण किया गया। कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, एसआई भीष्मपाल सिंह, दरोगा बलराम शर्मा आदि मौजूद रहे। कैलिया थाने में एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने समस्याएं सुनीं। यहां भी तीन समस्याएं आईं, एसओ नीलम सिंह, दरोगा अश्विनी कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।