✓ *पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*
✓
*कोंच।* निर्वाचन आयोग के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जब धौरपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो न तो रोजगार सेवक ही बीएलओ ड्यूटी पर मिला। इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापक गैरहाजिर मिले। सहायक अध्यापक के विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए डीसी मनरेगा को लिखा गया है।
विकास खंड नदीगांव के ग्राम धौरपुर में प्राथमिक विद्यालय बूथ पर तैनात बीएलओ रोजगार सेवक चंद्रभूषण मौके पर नहीं मिले। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा एसआईआर के काम में लापरवाही बरती जा रही है। वह प्रधान को सूचना दिए बगैर बूथ से नदारत रहा। इस स्थिति को काम में लापरवाही मानते हुए एसडीएम ने निलंबन की कार्रवाई कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां सहायक अध्यापक अनुपस्थिति मिले। एसडीएम ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए बीईओ को पत्राचार किया हैं। एसडीएम ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा शासकीय व निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी जिसको लेकर डीसी मनरेगा व बीडीओ नदीगांव को रोजगार सेवक के निलंबित करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*एसडीएम ने एसाईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग की अपील की*
_*कोंच।* एसडीएम ज्योति सिंह ने एसआईआर के काम को बेहद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम बताते हुए इसमें समाज के लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताई है। उन्होंने मतदाताओं, कर्मचारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं व समाज के जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों के फार्म भरवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बन सकें और कोई वयस्क मतदाता वोटर लिस्ट का हिस्सा बनने से रह न जाए।_
🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️🗳️
