कोंच-तेज बारिश होने से लोगों ने ली राहत की सांस,तेज हवा से गिरे पेड़, नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। बीते एक माह से अधिक समय से पड़ रही प्रचण्ड गर्मी व लू के थपेड़ों से शनिवार को शाम के समय एवं रविवार को दोपहर के समय तेज हबाओं के साथ तेज बारिश होने से आमजन मानस ने राहत की सांस ली। आसमान से गिर रही आग से झुलस रहे लोग मानसून के आगमन की बेसब्री से
प्रतीक्षा कर रहे थे और मानसून ने भी तरस खाते हुये शनिवार एवं रविवार को तेज बारिश के साथ लेागों को गर्मी से निजात दिला दी। रविवार को करीब आधा घण्टे तक तेज बारिश होने से दिन के समय बढ़ा पारा एक दम से नीचे लुढ़क गया और ठण्डी हबायें चलने से मौसम खुशगबार हो गया। तेज बारिश में बच्चों
ने छतों एवं सड़क पर निकल कर अपना तन भिगोकर मानसूनी बारिश का जमकर आनंद उठाया। वहीं तेज बारिश होने से सड़कें एवं नालियां पानी से लबालब भरी हुयी नजर आईं जिसके बाद बारिश थमते ही सड़क पर उत्पन्न गंदगी से राहगीर परेशान नजर आये। उधर तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति भी गुल हो गयी जबकि सड़क किनारे खड़े पेड़ धराशायी होकर जमीन पर आ गिरे साथ ही कच्चे घरों के ऊपर डले चद्दर के टीन,पॉलीथिन,छप्पर आदि भी क्षतिग्रस्त हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *