✓ *पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*
✓
*कोंच (जालौन)।* भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने किसानों को मिल रही दस घंटे की बिजली आपूर्ति को खेती-किसानी के लिहाज से नाकाफी बताते हुए कहा, धान की फसल की बुआई के लिए कम से कम बाइस घंटे बिजली अनवरत रूप से दी जाए। उन्होंने नहरों और माईनरों की साफ सफाई पर जोर दिया, साथ ही बंद पड़े नलकूपों को सही कराए जाने की भी बात कही। यह बात उन्होंने गल्ला मंडी स्थित किसान भवन में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि हरिद्वार में प्रस्तावित चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए क्षेत्र के किसान 15 जून को दोपहर 2 बजे उरई रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हों। पंचायत में क्षेत्र के किसानों ने समस्याएं उठाते हुए उनका निराकरण कराए जाने की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. केदारनाथ निरंजन की अध्यक्षता और राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पंचायत में क्षेत्र के किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर और झुके बिजली पोल बदले जाने, पिछले दिनों अतिवृष्टि से नष्ट हुईं फसलों के एवज में अभी भी वंचित पीड़ित किसानों को राहत राशि दिलाए जाने, बीमा प्रीमियम कटवाने वाले किसानों को इसका लाभ दिए जाने, ग्राम पचीपुरा कलां से गोरा तक पक्की सड़क निर्माण का कार्य कराए जाने, ग्राम अंडा में रेलवे के अंडरपास के नीचे जलभराव को देखते हुए सड़क ऊंची कराने, तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर संपर्क मार्ग दुरुस्त कराने सहित अन्य कई प्रमुख समस्याएं उठाते हुए शीघ्र ही इनका निराकरण कराए जाने की मांग की। समस्याओं के निराकरण के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुरसिंह पटेल, महासचिव पीडी निरंजन पचीपुरा, कर्णवीर सिंह इटा, अंशुल पटेल तीतरा, ददुआ पटेल, भगवान सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
कोंच: दस घंटे की बिजली आपूर्ति खेती-किसानी के लिहाज से नाकाफी: राजवीर
