कोंच-नगर में तीन दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित, रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच में..शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते, विधि विधान के साथ हुये कलश स्थापित

कोंच। शक्ति उपासना का प्रमुख पर्व शरदीय नवरात्रि बुधवार से मैया के कलश स्थापन के साथ प्रारंभ हो गया, इसी के साथ देवी मंदिरों में जलाभिषेक और दर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है।
आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की यहां नगर में कमोवेश तीन दर्जन से भी अधिक दुर्गा पंडालों में प्रतिष्ठापना कराई गई है। मैया की आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालु उपस्थित रह कर मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। विभिन्न देवी मंदिरों में भी अलस्सुबह से देर तक जलाभिषेक के लिये भीड़ उमड़ रही है। ध्वनिविस्तारक यंत्रों से पूरे नगर में मैया के जयकारों की गूंज सुनाई पड़ रही है। साधक भी अनुष्ठान करने में लगे हैं।
शक्ति उपासना का प्रमुख पर्व शरदीय नवरात्र घरों में घट स्थापन और जागरण पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं के प्रतिष्ठापन के साथ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ हो गया है। नगर के प्रमुख मंदिरों मां सिंह वाहिनी, बड़ी माता, नारायणपुरी, धनुताल स्थित मां काली, बोदरी माता, शीतला माता आदि मंदिरों में अलस्सुबह से ही जलाभिषेक के लिये श्रद्घालुओं का तांता लग गया जो दिन चढे तक जारी रहा। मंदिरों को बड़ी ही सुघड़ता से अलंकृत किया गया है और मंदिर प्रबंधन व पूजा प्रबंधन मैया के नयनाभिराम श्रंृगार कर दर्शनार्थियों को आनंद प्रदान कर रहे हैं। नगर व क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में देवी जागरण मंचों की स्थापना की गई है, अकेले नगर में ही तीन दर्जन से भी अधिक दुर्गा पंडाल सजाये गये हैं जहां मैया के विभिन्न स्वरूपों को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रतिष्ठित किया गया है। नईबस्ती स्थित सिद्घेश्वर महादेव मंदिर के पाश्र्व में पंचमुखी
मां गायत्री जागरण मंच द्वारामंच आचार्य पं. रामसिया तिवारी के निर्देशन में अनुष्ठान संपादित हो रहे हैं, जागरण मंच के कार्यकर्ता संतोष शुक्ला टुईं, सुरेन्द्र कक्का, अनिल रिछारिया, नितेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, भरत अग्रवाल, आनंद, अंकित शुक्ला, अनिल पटेल, रोहित, मनोज गुप्ता, मोंटू गुप्ता, पवन अग्रवाल आदि भक्तिभाव से मैया की सेवा पूजा कर रहे हैं। सर्राफा बाजार में बाजार कमेटी द्वारा मां काली की रौद्रमुख प्रतिमा स्थापित की गई है जहां श्रद्घालुओं की भीड़ दर्शनों के लिये उमड़ रही है। श्याम तोमर, गिरिजेश अग्रवाल, योगेन्द्र अरूसिया, सौरभ मिश्रा, लकी अग्रवाल, पवन गौतम सहित तमाम मंच कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे हैं। उधर, नगर पालिका कार्यालय के पाश्र्व में मां अन्नपूर्णा, चंदकुआ पर मां सिंहवाहिनी सहित तमाम जागरण पंडालों में मैया की धूम मची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *