कोंच- नगर में निकली सामूहिक शोभायात्रा, हाथी व अन्य झांकियां रही आकर्षण, रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच। कोंच में नवरात्र पर प्रतिष्ठापित होने बाली कमोवेश चार दर्जन दुर्गा प्रतिमाओं की सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई और देर शाम नगर के दक्षिणी छोर पर धनुताल के पवित्र जल में उनका विसर्जन कर दिया गया। शोभायात्रा से पूर्व मैया की झांकियां अपने अपने प्रतिष्ठापन इलाकों में द्वार द्वार पहुंचीं जहां उनकी आरती उतारी गई और तिलक कर उनकी अर्चना की गई।

घरों के बाहर बच्चियों ने मैया के स्वागत में रंगोलियां सजाईं थीं। शोभायात्रा में दर्जनों बैंड और डीजे की धुनों पर युवा खूब थिरके। देवी जागरण मंचों के कार्यकर्ताओं ने जम कर गुलाल उड़ाया।

सर्राफा की काली, नईबस्ती की मां काली
जागरण मंचों से मैया की प्रतिमाओं को रथों में सवार करा कर उनकी नित्य आरती उतारी गई, इसके बाद प्रतिष्ठापन मुहल्लों में उनका भ्रमण कराया गया जहां द्वारे द्वारे उनकी आरती उतारी गई और तिलक किये गये। बच्चियों ने मैया के स्वागत के लिये दरबाजों के बाहर सडक़ों पर आकर्षक रंगोलियां सजा कर मां की अगवानी की।

इसके पश्चात् पूर्वान्ह तकरीबन ग्यारह बजे से सभी प्रतिमाओं ने सामूहिक शोभायात्रा के लिये जुटना शुरू कर दिया, चंदकुआ की मां सिंह वाहिनी के नेतृत्व में नईबस्ती की मां गायत्री, सर्राफा बाजार व तिलकनगर की मां काली सहित सभी प्रतिमाओं ने पुरानी स्टेट बैंक से प्रशासन द्वारा आवंटित क्रमानुसार अपना स्थान ग्रहण किया। सामूहिक शोभायात्रा में चार दर्जन प्रतिमाओं ने शामिल होकर जुलूस की लंबाई तकरीबन दो किमी लंबी कर दी थी।
जुलूस में हजारों की भीड़ शामिल रही। दर्जनों डीजे और बैंड बाजों की कर्कश ध्वनि ने बूढों के दिलों को खूब धाड़ धाड़ बजाया। युवाओं ने जरूर इन धुनों पर पूरी मस्ती की और जमकर थिरके। जयप्रकाशनगर, भुंजरया चौराहा, नईबस्ती होकर शोभायात्रा रामगंज, नगर पालिका होकर चौकी तिराहा पहुंची। सागर चौकी तिराहे से होकर मैया की सवारियां चंदकुआ पहुंची जहां से गांधीनगर नक्टीमाता मंदिर, रामलला मंदिर होकर विसर्जन स्थल धनुताल पहुंचीं और उनका सिलसिलेवार विसर्जन शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। पालिका ने लाइटिंग की उम्दा व्यवस्था कराई थी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ने होकर अपनी ड्यूटी करते दिखे।

एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ संदीप वर्मा के निर्देशन में कोतवाल देवेन्द्र सिंह, एसएसआई दिलीप वर्मा आदि अलग अलग प्वाइंट्स पर प्रतिमाओं को क्रमवार लगवा रहे थे और ट्रैफिक व्यवस्थित करने में जुटे रहे। पालिका प्रशासन ने नगर में तथा विसर्जन स्थल पर साफ सफाई की बढिया व्यवस्था कराई थी। सुरक्षा के लिये सर्किल के अन्य थानों की फोर्स भी बुलाई गई थी, इसके अलावा पीएसी बल को भी तैनात किया गया था। विसर्जन स्थल पर भी पुलिस और फायर सर्विस के कर्मी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *