कोंच (जालौन)। कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय नशीले पाउडर एवं नशे की गोलियां लिये खड़े दो युवकों को धर दबोचा।
मामले के मुताविक खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी दामोदर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बीते रोज शनिवार को देर रात्रि में राम तलैया की पुलिया के समीप घेराबंदी घर बंटी बाबा उर्फ शिवकुमार पुत्र नाथूराम निवासी भगतसिंह नगर व बृजबिहारी पुत्र प्रेमनारायण निवासी ग्राम देवगांव को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उक्त दोनों युवकों की जेब में से पुलिस ने कुल 260 ग्राम नशीले पाउडर की पुडिय़ंा व नशे की 20 गोलियां बरामद करते हुये बाइक नम्बर यूपी
92 एन 5342 भी पकड़ ली। पुलिस ने उक्त दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
