कोंच (जालौन)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा बी0ए0 परीक्षा
का घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में स्थानीय अशोक शुक्ला महिला
महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्टï प्रदर्शन करते हुये महाविद्यालय
का गौरव बढ़ाया। इससे पूर्व घोषित बीएससी परीक्षा परिणाम में भी उक्त
महाविद्यालय के छात्राओं ने बाजी मारी।
महाविद्यालय का बी0ए प्रथम बर्ष का परीक्षा परिणाम 84.11जबकि द्वितीय बर्ष का परीक्षा परिणाम 90.80 प्रतिशत रहा। गुरूवार को महाविद्यालय में समाजसेवी प्रमोद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। बी0ए प्रथम बर्ष में अनुराधा पटेल,मुस्कान मंसूरी,दीक्षा पटेल व विपेन्द्र सिंह,निधी,सन्तुष्टïा एवं द्वितीय बर्ष में ईशा खरे,शिखा देवी,तेजस्वनी शर्मा,रश्मि समेले,ज्योति राठौर,बीएससी प्रथम बर्ष में आंकाक्षा दीक्षित,प्रज्ञा वर्मा,तस्लीम कुरैशी,बर्षा कुमारी,ज्योति पटेल,द्वितीय बर्ष में काजल अग्रवाल व रूपाली अग्रवाल,मनीषा वर्मा,मुस्कान खातून,स्वाती अग्रवाल प्रिंसी याज्ञिक को।क्रमश: प्रथम से लेकर पंचम स्थान लाने पर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रबंधक विपिन शुक्ला,प्राचार्य डा0 अरविन्द
यादव,कोर्डीनेटर अभिषेक रिछाारिया पुन्नी,उप प्राचार्य डा0 नीता
रेजा,राजेश खरे,डा0मृदुल दांतरे,डा0 निधी मिश्रा,दीक्षा गौतम,डा0नौशाद
अहमद,गौरव श्रीवास्तव,मुहम्मद शरीफ,अजय पाठक,उदयकान्त वाजपेयी,निशांत मिश्रा,महेन्द्र परिहार,शाहरूख,नारायण सिंह,गीता देवी आदि उपस्थित रही । संचालन डा0 वीरेन्द्र त्रिपाठी ने किया।