कोंच (जालौन)।* शासन के निर्देश पर समस्याओं के समाधान के लिए कोंच खंड विकास कार्यालय पर बुधवार को आयोजित ब्लॉक समाधान दिवस से गैरहाजिर रहने पर सचिवों व तकनीकी सहायकों को बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने नोटिस जारी किया है। ब्लॉक दिवस पर फिलहाल एक भी शिकायत नहीं आई। इस दौरान एडीओ नरेशचंद्र दुबे, देवेंद्र निरंजन, हरीश निरंजन, रमेश वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। नदीगांव ब्लॉक में भी खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित विभागीय कर्मी उपस्थित रहे लेकिन एक भी शिकायत नहीं आई। ब्लॉक समाधान दिवस से गैरहाजिर रहने पर सख्त रुख अपनाते हुए कोंच बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने सचिव अनुज गुप्ता को छोड़कर शेष अन्य सभी सचिवों और तकनीकी सहायकों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि स्पष्टीकरण न देने पर एक दिन का वेतन अदेय कर दिया जाएगा।
*गौशालाओं में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें-गौरव कुमार*
_*कोंच (जालौन)।* नदीगांव बीडीओ गौरव कुमार ने ब्लॉक सभागार में गौशाला को लेकर प्रधानों, सचिवों एवं पशु चिकित्सकों के साथ बुधवार को बैठक की जिसमें बीडीओ ने कहा, सभी गांवों की गौशालाओं में सर्दी को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाहिए। खाने-पीने के लिए भूसा पानी हरा चारा एवं सर्दी से बचाव के लिए गौशाला की चारों तरफ तिरपाल पत्ता लगाएं ताकि गायों को सर्द हवाएं न लगें, हीटर की भी व्यवस्था करें। अलावा की भी व्यवस्था सभी जगह करने के निर्देश बीडीओ ने दिए। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राजपूत, अमर सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, विवेक गौड़, रवि वर्मा, मनीष कुमार, विपिन कुमार, प्रधान अमोद उदैनिया, दीने, चन्द्रशेखर, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।_