कोंच (जालौन)। पटेल नगर स्थित शुभी आवास पर सोमवार को पत्रकारों के प्रेरणा श्रोत महर्षि नारद मुनी की जयन्ती स्थानीय पत्रकारों ने धूमधाम के साथ मनायी।
वरिष्ठ पत्रकार अन्जनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित जयन्ती
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने नारद मुनी के चित्र पर पुष्प अर्पित
करते हुये उन्हें नमन किया और उनके बनाये गये पदचिन्हों पर चल कर सच्ची लेखनी के साथ समाज में सुधार लाने का प्रण लिया। अन्जनी श्रीवास्तव ने इस दौरान कहा कि पत्रकार जगत के आदर्श नारद मुनी ने हमेशा यह सन्देश दिया कि पत्रकारिता लोक कल्याण के लिये ही हो। वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी व पुरूषोत्तम दास रिछारिया ने भी उपस्थित पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष व सच्ची पत्रकारिता करने की सीख देते हुये कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता क्षेत्र में गिरावट सामने आयी है जो कि चिन्तनीय है।
जयन्ती में पत्रकार असद अहमद, मुहम्मद अफजाल, नवीन कुशवाहा, हरीओम याज्ञिक, रवि दुवे, विवेक दुवे, विवेक चड्डा, ऋषि झां, हरगोविन्द खुराना, दुर्गेश कुशवाहा, दिलीप पटेल, सौरभ झां, राहुल राठौर, हरीमोहन याज्ञिक, शुभ, लाभ सोनी आदि पत्रकार शामिल रहे।