कोंच में नहर में गिरी अनियंत्रित बाइक, बाइक सवार नहर के पानी में लापता,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच। गुरुवार की रात लगभग नौ बजे एक बाइक मय सवार के नहर के अथाह पानी में समा गई। आसपास काम कर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गये थे और घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी बाइक सवार युवक का पता नहीं चल सका है, अलबत्ता उसकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक रात में ही नहर से निकाल ली गई थी। घटना के चौबीस घंटे बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी है, एरच और भोगनीपुर से बुलाये गये गोताखोर लगातार नहर में उसकी तलाश कर रहे हैं। सर्किल के सभी थानों का फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया है। प्रशासन की उदासीनता का आरोप लगा परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे जिससे आवागमन अवरुद्घ हो गया। काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने जाम खुलवाया।

गुरुवार की रात लगभग नौ बजे कोंच-पहाडग़ांव रोड पर जालौन शाख में एक बाइक सवार मय बाइक के जा गिरा। नहर में गिरने बाला युवक कृष्णा पुत्र कमलेश वर्मा निवासी तिलक नगर कोंच का बताया गया है। जैसे ही बाइक नहर के अथाह जल में समाई, पास ही काम कर रहे लोगों ने छपाक की आवाज सुनी और उस तरफ दौड़े लेकिन अंधेरा होने की बजह से वह कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं थे सो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर एसडीएम गुलाब सिंह, नायब तहसीलदार राकेश राजपूत, कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, एसएसआई दिलीप वर्मा कोतवाली के अन्य थानेदारों सुरेन्द्रकुमार सिंह, सर्वेशकुमार सिंह, राजीवकांत आदि भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे और उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद भी कृष्णा का कोई पता नहीं चल सका लेकिन उसकी बाइक जरूर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस ने नहर से निकाल ली थी। शुक्रवार की सुबह जब काफी दिन चढे तक पुलिस और प्रशासन का कोई अता पता नहीं चला तो

कृष्णा के परिजनों और वहां मौजूद भीड़ ने रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आनन फानन एसडीएम गुलाब सिंह, तहसीलदार भूपाल सिंह, नायब तहसीलदार राकेश राजपूत, सीओ उरई संतोष कुमार के अलावा सर्किल के चारों थानों कोतवाली, एट, कैलिया और नदीगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों की लापता युवक के परिजनों से कुछ हॉट टॉक भी हुई। लगभ्ज्ञग आधे घंटेेबाद जाम खुल गया और एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। दिन भ्ज्ञर की कड़ी मशक्कत के बाद भी उस लापता युवक को नहीं खोजा जा सका था। एरच और भोगनीपुर से गोताखोरों को बुलाया गया है जो लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। समाचार लिखे जाने तक खोजबीन का काम जारी था।

आठ दिन पहले बेटी पैदा हुई थी, झांसी से लौट रहा था युवक

जो बाइक सवार कृष्णा वर्मा नहर में समाया है उसकी पत्नी गायत्री को आठ दिन पहले झांसी के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। कृष्णा अस्पताल से उसकी छुट्टी करा कर बापिस कोंच आ रहा था। उसके पिता और मां चार पहिया वाहन से उसकी पत्नी और नवजात को लेकर चले थे जबकि कृष्णा बाइक से लौट रहा था कि अचानक ही यह दु:खद हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *