कोंच। कोंच में धानु तालाब पर शुरु हुआ गणेश विसर्जन किराना व्यापार मण्डल , कपड़ा व्यापार मण्डल , मोबाइल यूनियन , रेडीमेड व्यापार मण्डल , सहित दर्जन से अधिक छोटे गणेशो का भी हुआ विसर्जन । बडे गणेशो ने छोड़ अपने पिडण्ल छोडकर डीजे व बैड बाजो के साथ नगर मे भ्रमण के साथ निकले।
सिओ संदीप वर्मा व कोतवाल देवेन्द्र सिंह के आदेश पर पुलिस बल हुआ अधिक मात्रा में तैनत और कोंच सिओ संदीप वर्मा ने भी धूमते नजर आये।