कोंच(जालौन)-ई डब्ल्यू एस प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल के पैसे लेने के वायरल हुई वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के लिए नायब तहसीलदार को नामित करते हुए जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
गुरुवार को तहसील परिषर में लेखपाल का ई डब्ल्यू एस प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मच गया वायरल वीडियो को जैसे ही एसडीएम सुशील कुमार ने देखा तो उन्होंने रिश्वत लेते हुए देखा तो उन्होंने लेखपाल को निलंबित कर दिया घटना के सन्दर्भ में बताया गया कि तहसील के ग्राम क्योलारी के रहने बाले अखिलेश समाधियां का रहने बाला एक ब्यक्ति ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनबाने के लिए तहसील आया हुआ था जहां पर लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा ने उससे कुछ पैसों की मांग की जिस पर उसने जेब से एक पांच और एक सौ का नोट निकालकर उसे दिया तथा यह भी कहा कि अब ऑफिस में जाओ और फलाने ब्यक्ति को दो सौ रुपये देने और काम हो जाएगा इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड कर दिया इस घटना पर एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में पैसे लेकर रिपोर्ट लगाने की घटना को उन्होंने गम्भीरता से लिया है लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा को निलंबित कर दिया गया घटना की जांच के लिए नायब तहसीलदार जिंतेंद्र सिंह को सौप दी गई है।
*
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: लेखपाल का रिश्वत लेते हुआ वीडियो वायरल,एसडीएम ने की तत्काल की निलम्बन की कार्रवाई
