कोंच। शासन के निर्देश पर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को भी सर्किल के तीन थानों कोतवाली कोंच, थाना नदीगांव व कैलिया में सघन चेकिंग अभियान पूरी सख्ती के साथ चलाया गया जिसमें 85 वाहनों का चालान कर उनसे भारी समन शुल्क बसूला गया।
शासन और एसपी जालौन डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश पर सर्किल के सभी थानों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन चेक किये गये। कोतवाली के थानेदारों राजीवकांत की अगुवाई में पंचानन चौराहे पर चेकिंग लगाई गई थी जिसमें गाडिय़ों के कागज, बीमा, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और सीट बेल्ट चेक किये गये। इस दौरान 34 वाहनों के चालान किये गये और 6000 रुपये समन शुल्क बसूला गया। कैलिया थाने के दरोगा रामसनेही वर्मा ने समथर रोड पर वाहन चेक किये जिसमें 17 वाहनों के चालान किये गये और 2200 रुपया समन शुल्क बसूला गया। नदीगांव एसओ शिवगोपाल वर्मा ने बाबली मोड़ पर वाहन चेक कर 43 वाहनों का चालान किया और 5500 रुपया समन शुल्क बसूला।