कोंच (जालौन)। शादी समारोह के घर में सगे भाईयों ने शराब पीकर रिश्तेदारों के साथ मारपीट की।
घटना के मुताबिक ग्राम भदेवरा निवासी जयकिशोर जाटव पुत्र नथू बीते काफी समय से नगर के मुहल्ला गिरवर नगर में अपना मकान बनाकर रह रहा है और शनिवार को जयकिशोर के पुत्र रूपेश की शादी सम्पन्न होनी थी जहां तमाम रिश्तेदार आये हुये थे।
जयकिशोर का दामाद राहुल व उसका भाई दीपक पुत्रगण बिहारी निवासी ग्राम सलैया भी आये हुये थे और शराब के नशे में धुत्त होकर दोनों भाईयों ने अपने पिता बिहारी व सास मीना देवी के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर उक्त दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।