कोंच (जालौन)।* अपनी खुशी में अगर जरूरतमंदों को भी शामिल कर लिया जाए तो निश्चित रूप से खुशी कई गुना बढ़ जाती है। जालौन पेशी में तैनात सिपाही शुभम ने भी कुछ ऐसा ही किया जिससे जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाकर उन्होंने न केवल खुशी को कई गुना कर लिया बल्कि भूखों को भोजन कराने का पुण्य लाभ भी अर्जित कर लिया। सिपाही शुभम ने अपनी बेटी शुभांशी का पहला जन्मदिन यहां कोंच आकर दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीबों और वंचितों के बीच मनाया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने नन्हीं बच्ची को चिरायु होने का आशीर्वाद दिया। दरिद्र नारायण के गरीबों के बीच पहुंचकर मनाया। उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को भोजन कराने का पुण्य लाभ भी कमाया। इस दौरान सिपाही शुभम की पत्नी शुभी शर्मा, मां रचना शर्मा, कढोरे लाल यादव, केशव बबेले, कुलदीप कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह घुसिया, गौरव तिवारी, अजय गुप्ता, सुरेंद्र यादव, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कोंच: सिपाही ने गरीबों के बीच मनाया बेटी शुभांशी का जन्मदिन
