कोंच-उरई । कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौना राजा की एक महिला ने थाने के एक दरोगा पर उसके साथ गाली गलौज करने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दरोगा ने आरोपों को निराधार बताते हुये कहा है कि महिला के पुत्र के खिलाफ वारंट है जिसके चलते वह उसकी तलाश में गया था।
ग्राम ब्यौना राजा निवासी महिला किरन पत्नी दीनदयाल ने एसडीएम गुलाब सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मंगलवार को दोपहर लगभग बारह बजे अपने घर में थी तभी कैलिया थाने के दरोगा उसके घर आये और भद्दी भद्दी गालियां देकर उसके साथ मारपीट कर दी।
उसने बताया कि दरोगा के साथ गांव के कतिपय दबंगों ने मिल कर उसकी झूठी शिकायत करा दी। महिला ने दरोगा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इधर, दरोगा का कहना है कि महिला के बेटे राहुल के खिलाफ एक वारंट है जिसकी तलाश में वह गांव गया था। उसने महिला के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की है, उस पर मिथ्या आरोप लगाया गया है।