कोंच (जालौन)। कोंच के मारकंडेश्वर चौहरे पर शंकर मिष्टान भण्डार प्रों० चेनू अग्रवाल ने हुल्का देवी के पूजा के लिये 200 किलो का समोसा बनाया । ये समोसा कोंच नगर के लोगों में चर्चा का बिषय बना रहा।
इसे दूर-दूर से लोगो देखने के लिये आये । ऐसा कोंच में पहली बार किसी मिष्ठान भण्डार ने समोसा बनाया ।हुल्का देवी की पूजा के बाद लोगों में प्रसाद में बांट गया ।