कोलंबो 21 अप्रैल । श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए है । बताया जा रहा है कि 3 होटल 3 चर्च के अंदर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। इन बम धमाकों में करीब 25 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा घायल हैं।
ईस्टर सन्डे के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों में कई लोगों के मारे जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल है । तीन चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुए इन धमाकों के बाद पूरे श्रीलंका में अलर्ट घोषित किया गया है। यह विस्फोट को कोलंबो के कोच्चि में स्थित सेंट एंथोनी चर्च में हुआ।
पुलिस ने कहा कि पूनम को के सेंट एंथोनी चर्च सेंट सेबेस्तियन चोर और वर्टीकल ओवर में एक चर्च को निशाना बनाया गया है इसके अलावा होटल शांग्री ला सिनेमोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है।
इस बीच पुलिस देश में शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गई है।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आत्मघाती हमलावर द्वारा दो चर्च में विस्फोट किया गया है।
कोलंबो के एक चर्च में इतनी जोर से धमाका हुआ कि चर्च की छत पूरी तरह से उड़ गई. हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्यों के लिए बल तैनात कर दिया गया है.