नई दिल्ली 16मई- कांग्रेस की बैठक में गैरहाजिर रहे कांग्रेस विधायको को लेकर सवाल उठने लगे है इसके अलावा जेडीएस के भी विधायक बैठक सेलपता रहे इसको लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चा है
बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के 4 विधायक नहीं पहुंचे. इसके अलावा जेडीएस के दो विधायक भी अपनी पार्टी की बैठक से गायब रहे. इन विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की भी बात कही जा रही है. इसके साथ ही एक निर्दलीय विधायक ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है.
कहा जा रहा है ये सही bjp के संपर्क में है यदि ऐसा होता है तो bjp के लये सरकार बनाना कोई मुश्किल नही होगा
हालांकि कांग्रेस कीओर से गुलाम नबी पहले ही कह चुके है कि बीजेपी जोड़ तोड़ कर रही है सोनिया और राहुल पहले ही इस बात की सम्भबना की मददेनजर चौकन्ना है
