नई दिल्ली 17 अप्रैलः ऐसा लगता है जैसे मानो लोगो को राशन की तरह घर मे पैसा रखने की जल्द हो। 15 दिन मे एटीएम से दो महीने का कैश निकाल लिया यगा। सरकार का कहना है कि पैसे की किल्लत नहीं है।
सरकार कह रही है कि पिछले पन्द्रह दिन मे अलग-अलग तरीके से पैसा निकाला गया। यानि एक माह मे औसतन होने वाली 20 हजार करोड़ करेन्सी की खपत अप्रैल माह मे करीब 45 हजार करोड़ तक पहुंच गयी।
देश मे एटीएम मशीन के खाली होने की स्थिति ने सरकार को सकते मे डाल दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस स्थिति को नोटबंदी पार्ट-2 करार दिया है। वहीं सरकार का कहना है कि दो तीन दिन मे संकट को दूर कर दिया जाएगा।
इस कैश संकट के बीच केन्द्र सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भरोसा दिलाया कि देश में नोटों की कोई कमी नहीं है. सरकार के पास अभी करीब 2 लाख करोड़ रुपये का भंडार है और पिछले 10-15 दिनों से 500 रुपये के नोटों की छपाई की रफ्तार भी बढ़ा दी है. वहीं दोनों वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने दावा किया कि करेंसी संकट को 3 दिन में दूर कर दिया जाएगा.