नई दिल्ली 9 सितम्बरः आतंकवाद पर चारो तरफ से घिरे पाक के आर्मी चीफ जावेद बाजवा ने कहा कि कश्मीर का समाधान केवल कूटनीति व शांति के जरिये हो सकता है। वह रक्षा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे बोल रहे थे।
अपने घर मे आतंक की दुकान चला रहे पाक को अमेरिका ने दो टूक कहते हुये आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। यही नहीं बीते दिनों प्राइवेट बैंक हबीब को भी बंद कर दिया। इसके बाद पाक के विदेश मंत्री ख्वाजा ने पहले ही कह दिया था कि पाक कश्मीर के मामले मे शान्ति को वरीयता दे। अब बाजवा ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि कश्मीर समस्या के लिये लड़ने से अच्छा है इसे दोनों पक्ष शान्ति से सुलझाएं।
माना जा रहा है कि चौतरफा घिरे पाक के अंदर से आवाज उठने लगी है कि यदि आतंकवाद पर हमने सही एक्शन नहीं लिया, तो पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो जाएगी। अकेले चीन की दम पर हम कुछ नहीं कर सकते। यही कारण रहा कि आर्मी चीफ ने कहा कि दोनों के लोगो की जिन्दगी मे जंग से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि हम परमाणु हथियार वाले देश जरूर है, लेकिन यह सुरक्षा के लिये है। हम शान्ति चाहते हैं।