पटना 23 अक्टूबरः वैसे कुछ चीजे फिल्मो मे देखने को मिलती है, लेकिन जब वो समाज मे नजर आये, तो आश्चर्य होता है। बिहार के शेखपुरा मे भी एक मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।
बताया जाता है कि दीपा काल्पनिक नाम का विवाह शिवा नामक युवक से हुआ था। दीपा विवाह से पहले शंकर नामक युवक से प्यार करती थी। विवाह के समय दीपा की यह जानकारी शिवा को नहीं थी।
विवाह के बाद जब दीपा अपनी ससुराल आयी, तो उसे प्रेमी की याद आयी। उसने जो तरकीब निकाली, वो बेहद चौंकाने वाली थी।दीपा अपने प्रेमी को मौसेरा भाई बनाकर ससुराल ले आयी। दीपा का प्रेमी ससुराल मे रहने लगा। दोनो पति की गैर हाजिरीमे इश्क लड़ाते। पति को नौकरी पर जाना था।
इसलिये वो तैयार होने लगा।दीपा का पति नौकरी के सिलसिले मे अक्सर 6 माह तक नहीं आता था। दीपा यही चाहती थी कि पति बाहर रहे। वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी।
एक दिन नौकरी पर जाने से पहले दीपा को उसके पति ने प्रेमी की बाहांे मे देख लिया।दोनो के बीच जमकर विवाद हुआ। यहां तक कि मारपीट भी हुयी।
शिवा ने गांव मे पंचायत बुलायी और कहा कि वो अपनी पत्नी को तलाक देगा। दीपा की शादी उसके पूर्व पति यानि प्रेमी से करा देगा।इसके बाद दीपा की शादी शंकर से करा दी गयी।
इस घटना की गांव मंे खूब चर्चा है। बारात मे कई लोग शामिल हुये।