अहदाबाद 11 दिसम्बरः गुजरात चुनाव मे अजब नजारा देखने को मिला। बीजेपी के मंत्री को मंच से पांच मिनट मे उतरना पड़ा। विरोध के चलते ऐसा हुआ। महिलाओ ने थाली और बेलन लेकर हंगामा किया। यह हंगामा मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला के कार्यक्रम मे हुआ।
विसनगर में रैली के दौरान पाटीदारों ने हंगामा कर दिया. जिस दौरान रुपाला स्टेज पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी वहां पर करीब 200 से ज्यादा महिलाएं आ गईं और थाली-बेलन के साथ विरोध जताने लगीं.
पाटीदार विसनगर विधायक ऋषिकेश पटेल का विरोध कर रहे थे. हंगामा बढ़ा तो केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम छोड़कर जाना ही मुनासिब समझा.
