नई दिल्ली 20 सितंबर मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज विमान सेवा में आज क्रू मेंबर की जरा सी भूल भारी पड़ गई। यहां बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल क्रू मेंबर विमान में लगी प्रेशर स्विच को मेंटेन करना भूल गए। जिस के दबाव के चलते यात्रियों के नाक और मुंह से खून निकलने लगा। हड़कंप में विमान को वापस लौट आना पड़ा।
बताया जाता है कि विमान में करीब 166 यात्री सवार थे। घटना के बाद कई यात्रियों के नाक कान से खून निकलने लगा। इसके अलावा कई यात्रियों को सर दर्द की शिकायत होने लगी। जिस समय यह हादसा हुआ विमान करीब 14000 फीट की ऊंचाई पर था।
दिमाग को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लाया गया यात्रियों का इलाज करने के बाद उन्हें दूसरे फ्लाइट से रवाना किया गया।
बता दें कि जेट एयरेवज़ का B737 की 9W 697 फ्लाइट मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो रही थी. जिस दौरान केबिन क्रू वो स्विच ही ऑन करना भूल गया, जिससे ऑक्सीज़न मेंटेन नहीं हो पाया. हादसे के बाद DGCA ने क्रू-मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया है. साथ ही दो पायलटों को भी हटा दिया गया है.