कोंच(जालौन)- नगर की पागल श्याम प्रेमी परिवार समिति के द्वारा एक दिवसीय श्याम महोत्सव का समापन भजन संध्या के साथ हो गया खाटू श्याम के भक्तों की भारी भीड़ गुरुवार देर की रात बड़ा मील में उमड़ पड़ी जहां बाबा का दिव्य और भव्य दरबार सजा था। बाहर से आए भजन सम्राटों में देश के जाने माने गायक कलाकारों द्वारा भजन गाए गए भजनों पर भक्तजन झूमते हुए खूब नाचे और बाबा के जयकारे लगाए।
नगर के बड़ा मील में बाबा खाटू श्याम की का दरबार लगाया गया जिसकी ज्योति पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया प्रज्वलित की कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की प्रतिमा के समक्ष पूजन से हुई बाहर से आए गायक मनोज शर्मा भावना चतुर्वेदी शुरभी अदिति श्रीवास्तव ने बाबा खाटू श्याम को समर्पित तमाम भजन गाए जिन पर भक्त श्रद्धालु झूम कर घंटों नाचते रहे और बाबा की जय जयकार करते रहे। ‘पकड़ लो हाथ वनवारी नहीं तो छूट जाएगा’ और ‘पलकों का घर तैयार सांवरे’ जैसे भजनों को सुन बाबा के भक्त भावविभोर हो गए। पागल श्याम प्रेमी परिवार की ओर से आयोजित श्याम भजन संध्या में पूरा कोंच और बाहर से आए बाबा श्याम के सैंकड़ों भक्त खाटू श्याम के रंगों में रंगे नजर आए। यह आयोजन पूरी रात जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या की शुरूआत बाबा श्याम की ज्योति के साथ हुई। इसके बाद गायक कलाकारों ने भजन संध्या शुरू की। गायिका शुरभी के भजनों पर श्रोता झूम उठे तथा जमकर भजनों का आनंद लिया। उनके द्वारा राजस्थानी भाषा में भी भजन गाए गए। इसके साथ ही दौसा तथा अन्य जिलों से आए अन्य गायक कलाकारों ने भी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पुष्प वर्षा के साथ साथ इत्र वर्षा भी की गई। बाबा श्याम की मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान ठाकुर सोनी मिट्ठू सोनी सत्यम सोनी अभय ठाकुर शैलू तोमर देवेंद्र ठाकुर सनी यादब रानू पटवा छोटे राजा यादब सुमित अग्रबाल राजेश राठौर नरेंद्र कुमार ऋषभ सीरौठिया मनोज उपाध्याय पवन तपा पुष्पांक मोनू सोनी राहुल बाबू अग्रबाल अमित राठौर प्रियांशु अग्रबाल ढीले बट्टू सर्राफ अमन अग्रबाल रिश्की सौरभ पुरवार आशीष अग्रबाल चिराग अग्रबाल चेतन अग्रबाल कमला मिश्रा बलराम सोनी किशन सोनी रवि यादब अजय यादब पवन कुमार बिनीत आकाश उदैनिया विनोद सोनी सचिन यादब आदि मौजूद रहे है।
*