खुशखबरीः ई-वे बिल से बाहर हुये कई प्रोडक्ट

नैना बोस
नई दिल्ली 2 सितम्बरः जीएसटी को लेकर दुविधा मे फंसे व्यापारियांे को सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने ज्वैलरी व अनाज को ई-वे बिल से बाहर रखा है।

सरकार ने ई-वे बिल से ज्वैलरी, न्यूजपेपर, खादी, इंडियन फलैग, काजल, दिया, पूजा सामग्री,एलपीजी, कैरोसिन, हीटिंग एडस,ज्युडिशियल को ई-वे बिल से बाहर रखा है। ज्वैलर्स का कहना है कि उसे प्रोडक्ट को फिनिशिंग, नग लगाने आदि के लिये कई बार बाहर भेजना पड़ता है। ऐसे मे सरकार को हर बार जानकारी देने से जानकारी चोरी होने का खतरा बना रहता है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स को जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार के अनाज और पूजा सामग्री को बाहर रखकर कन्ज्यूमर और ट्रेडर्स को बड़ी राहत दी है।
क्योंकि अनाज और पूजा सामग्री बेचने वाले होलसेल कारोबारी तकनीकी और कंप्यूटर के इस्तेमाल में उतने माहिर नहीं है कि वह ई-वे बिल स्वयं भर पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *